अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रताप नड्डा आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। भोपाल के स्टेट हेंगर पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल की सनसिटी कॉलोनी में पीएम मोदी की मन की बात सुन रहे हैं.

इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि ये उत्साह आने वाले समय का संदेश से रहा है मैं ये जरूर कह सकता हूँ। ये आप सबकी तपस्या, कड़ी, मेहनत लोगों की सेवा करना, समाज को आगे बढ़ाना सरकार और संगठन में समन्वय रखकर चलना, ये उन सबका नतीजा है कि आने वाले समय का संदेश मुझे स्पष्ट मिल रहा है। आप सब आए मैं आभारी हूँ। आप सब कार्यकर्ता मेरा इंतजार कर रहे थे। आज कई कार्यक्रम है। आप लोगों को एक निवेदन करना चाहता हूँ। जो अभी उत्साह दिखाया है इसको लक्ष्य में परिवर्तित करना है।

इस लक्ष्य को अब 200 पार करना है। शिवराज सरकार को बधाई देता हूँ लाड़ली बहना के लिए। ये बताता है समाज को ताक़त देने के लिए हमारे कार्यक्रम होते है। हमारी सोच है कि अति पिछड़ा को ताकत दें मुख्यधारा में लाये। लेकिन कुछ लोग है, गाली देते है अहंकार बड़ा है। अहंकार उनका बड़ा है। सब समाज को लिए साथ में आगे बढ़ते जाना है यही हम कर रहे है। कहा कि 200 पार की तैयारी करें, 51 प्रतिशत से ज़्यादा हम एमपी में आये इसकी तैयारी करें।

हमारी प्रेरणा और पार्टी के संगठन को नहीं ऊँचाइयों पर पहुँचाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में हम एक के बाद एक चुनाव जीतते जा है। बीजेपी का झंडा लहरा रहा है। संघर्ष का शंख फूंक गया है, युद्ध के नगाड़े बज रहे है हमारे सेनापति भी भोपाल आए है। आइये संकल्प लें 2023 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे। 2024 में भी जीतेंगे, 29 सीटें भी पूरी जीतेंगे
मैं पूरे प्रदेश की ओर से स्वागत करता हूँ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus