रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ के नारे के साथ की. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीरनारायण सिंह, ठाकुर प्यारेलाल के नामों का भी उल्लेख किया. नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ आता हूं तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. मैं यहां आता हूं तो एक नारा लगाता हूं, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. उन्होंने कहा कि यहां कोई ऐसा जिला नहीं है जहां मुझे जाने का मौका ना मिला हो. मेरे यहां प्रभारी रहते हुए दो विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव में सफलता मिली.
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं उस पार्टी का अध्यक्ष हूं, कार्यकर्ता हूं जो ये गौरव से कह सकती है कि छत्तीसगढ़ राज्य भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. छत्तीसगढ़ राज्य बीजेपी की सोच का नतीजा है. कुशभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय हो, IIT हो, AIIMS हो ये सब कुछ अटल जी ने दिया.
प्रदेश की संस्कृति बदल गई है- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य की संस्कृति बदल गई है. भूपेश बघेल जैसे नेता जाति के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. भ्रष्टाचार कर रहे हैं. एक मोदी की संस्कृति है कि किसी नेता को जनता के बीच जाना होगा तो अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना होगा. छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदलने का काम रमन सरकार के कार्यकाल के दौरान हुआ. रुके हुए स्काई वॉक को देखकर मैंने पूछा कि ये क्या है? मुझे बताया गया है कि बीजेपी सरकार ने शुरू किया था कांग्रेस सरकार ने रोक दिया है. राज्य सरकार विकास विरोधी है. खुद को स्काई राइज़ करें और जनता को स्काई वॉक भी ना दे. उन्होंने कहा कि ये एक परिवार की सेवा में लगे हैं और राज्य की जनता को छोड़ दिया है.
हम परिवारवाद के खिलाफ लड़ रहे- नड्डा
नड्डा ने कहा कि जब मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री था, तब बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए दो सौ करोड़ रुपये दिया. हमने जगदलपुर समेत कई जगह पर मेडिकल कॉलेज खोला. भूपेश बघेल को केवल यह चिंता है कि ATM का पैसा गया या नहीं? मगर अब सड़क पर पैच का जमाना जाने वाला है. बीजेपी के लिए सत्ता हमारा लक्ष्य नहीं है. हमारा लक्ष्य सेवा है. सत्ता केवल सेवा का माध्यम हो सकती है. हम परिवारवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस अब्दुल्ला परिवार की पार्टी है. पीडीपी परिवारवाद की पार्टी है, यूपी में समाजवादी यादव परिवार की पार्टी है, बिहार में लालू परिवार की पार्टी है, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल बादल परिवार की पार्टी है, साउथ में भी यही हाल है. यहां भूपेश बघेल भाई बहन की पार्टी चला रहे हैं.
50 साल पुराने नेता छोड़कर जा रहे- नड्डा
नड्डा ने कहा कि उधर भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं, पहले पार्टी तो जोड़ लें. 50 साल पुराने नेता भी कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जिनसे बीजेपी कार्यकर्ता लड़ रहा है वह भी एक परिवार को पालने वालों के खिलाफ लड़ रहे हैं. इन लोगों को घर बिठाना और यहां सम्मेलन में मौजूद लोगों को काम पर लगाना जरूरी है. चार्वाक सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. ऋण लो, घी पियो. इन्हें राजनीतिक तरीक़े से मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है. ये रेत माफिया बना रहे हैं, शराब माफिया बना रहे हैं, कोयला माफिया बना रहे हैं. हर जगह इनका कमीशन है. दोनों हाथों से लूट रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ा है, रेप के मामले बढ़े हैं, अपराध बढ़ा है. राज्य में ऐसे लोग नहीं रह सकते जो कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं.
भाजयुमो के प्रदर्शन से हिलीं सरकार की जड़ें- रमन
वहीं सम्मलेन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमारे बीच हैं. रायपुर की जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भूपेश बघेल चुनाव के प्रभारी बनते हैं वहां पार्टी का बंटाधार हो जाता है. यूपी में कांग्रेस सिमटी, असम में सिमटी. अब हिमाचल की जिम्मेदारी मिली है. मैं अभी से नड्डा जी को बधाई देता हूं. पौने चार साल में राज्य की हालत भूपेश सरकार ने खराब कर दी है. हाथ में गंगाजल लेकर जन घोषणा पत्र के एक-एक वादे का क्रियान्वयन करने की बात कहीं थी, लेकिन वादे पूरे नहीं किये. देश में शराब की घर पहुंच सेवा कहीं है तो छत्तीसगढ़ में है. दो साल का बोनस देने की बात कहीं थी, लेकिन बोनस नहीं दिया. आज गांव में कहीं भी जाकर पूछोगे कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा कौन है तो लोग खुद से भूपेश बघेल का नाम लेते हैं. कोयले पर 25 रुपये टन की अवैध वसूली की जा रही है. कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा मोर्चा के प्रदर्शन के बाद सरकार की जड़े हिल गई हैं. भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का बीजेपी ने संकल्प ले लिया है.
मिलकर खिलाएंगे कमल- साव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि इस सरकार ने सबको ठगने का काम, धोखा देने का काम किया है. महिलाओं, युवा, बुजुर्गों को ठगने का काम सरकार ने किया है. छत्तीसगढ़ की हालत ऐसी हो गई है कि यहां मफियाओं का राज चल रहा है. ये गरीब विरोधी सरकार है. मोदी सरकार जब गरीबों को पक्के मकान देने का काम कर रही है, तो छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों को मकान से वंचित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान के साथ सबसे ज्यादा अन्याय करने का काम सरकार ने किया है. रकबा काटा, बारदाने के लिए तरसाया, वर्मी कंपोस्ट के नाम पर रेती मिट्टी खरीदने का दबाव बनाने का काम किया है. साव ने कहा कि आज 23 हजार बूथों से आए कार्यकर्ता इस सम्मेलन में ये संकल्प लेने आए हैं कि अन्याय के खिलाफ 2023 में सरकार बनाकर कमल खिलाएंगे.
इसे भी पढ़ें :
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक