गाजीपुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन-दर्शन के बाद गाजीपुर पहुंचे. जहां नड्डा ने पूर्व सैनिकों से संवाद और सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए और संबोधित किया. अपने संबोधन में पूज्य साधु संतों की तपोस्थली को नमन किया. परमवीर अब्दुल हमीद को नमन और महाराजा सुहेलदेव को मेरा नमन है.

इसे भी पढ़ें- 80 सीटों पर BJP जीत के लिए बना रही भगवा प्लान, पार्टी युद्ध स्तर पर कर रही मंथन

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने देश का विकास किया. यूपी की सरकार HIRA हो. यूपी को कई एक्सप्रेस-वे देने का काम किया. आज गरीब भूखा नहीं सोता है. आज भारत की अति गरीबी 1% से कम है. उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव, घर-घर बिजली पहुंचाई. उन्होंने कहा कि आज दुनिया का 97% मोबाइल देश में बन रहा है. भारत आज दुनिया का डिस्पेंसरी बन गया. आटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत ने जापान को पछाड़ा है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- सपा की आंधी के सामने BJP के उड़ जाएंगे परखच्चे

जेपी नड्डा ने कहा कि आज गाजीपुर बदल चुका है. काशी से गाजीपुर पहुंचने में घंटों लगता था. अब काशी गाजीपुर के नजदीक हो गई. गाजीपुर से काशी की दूरी डेढ़ घंटे की. उन्होंने कहा कि गलत जगह बटन दबने से माफिया राज आता है. सही जगह बटन दबने से मेडिकल कॉलेज आता है.

इसे भी पढ़ें- अलाव ताप रहे लोगों को ट्रेलर ने रौंदा, हादसे में 3 लोगों की मौके पर हुई मौत

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षियों को भी घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. नड्डा ने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ घोटाले किए. 2014 से पहले सैनिकों की किसी ने चिंता नहीं की. आज पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा है. सभी को पता है आतंकवाद कहां की जननी है. उन्होंने कहा कि UPA सरकार में सैनिकों की चिंता नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें- Alert: Air India ने दिल्ली-भोपाल फ्लाइट किया कैंसिल, मुंबई-भोपाल flight के समय में हुआ परिवर्तन