भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा आज एमपी के दौरे पर आ रहे हैं। नड्डा सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से 12 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे। फिर वहां से देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शब्बीर अहमद, भोपाल। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP National President JP Nadda ) आज एमपी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान इंदौर में संगठनात्मक बैठक लेंगे। बैठक में नड्डा संगठन के अब तक के कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। समर्पण निधि अभियान सहित अन्य विषयों की जानकारी लेंगे। बैठक के बाद महाकाल ( Mahakal) दर्शन करने उज्जैन आएंगे। उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद नड्डा उज्जैन से सीधे देवास पहुंचेंगे। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजधानी भोपाल जाएंगे। दरअसल लंबे समय बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का इंदौर आगमन हो रहा है।

उनके प्रवास को देखते हुए पिछले दिनों भाजपा कार्यालय में पार्टी की बैठक हुई।  बैठक में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रवास के दौरान जेपी नड्डा संगठनात्मक संरचना को मजबूत करने के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।

पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद और वैचारिक दृष्टिकोण बनाने एवं पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक कर संवाद किया जाएगा। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे द्वारा उनके स्वागत व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

देवास में कार्यक्रम में होंगे शामिल

उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद नड्डा सीधे देवास पहुंचेंगे। जहां पोषण आहार केंद्र संबंधी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। बाद में भोपाल निकल जाएंगे।  भोपाल में एक कार्यक्रम में नड्डा बतौर अतिथि शामिल होंगे। नड्डा के मप्र आगमन को लेकर इंदौर, उज्जैन, देवास व भोपाल में भाजपा संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम इंदौर में ही है। लिहाजा वहां पर संगठनात्मक तैयारियां बड़े स्तर पर हो रही है।

ReadRead more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus