टीकमगढ़. मध्य प्रदेश में पहले चरण के तहत लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) की 6 सीटों पर मतदान हुआ. अब दूसरे राउंड में 26 अप्रैल को भी 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण का प्रचार समाप्‍त होने में अब केवल तीन दिन ही बचे हैं. इस बीच राजनीतिक दलों के नेता अपने उम्‍मीदवारों के समर्थन में रैलियां और रोड शो करके मतदाताओं को लुभाने के सभी प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) टीकमगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताया. कहा, इनके नेता आधे जेल में हैं और आधे बेल में हैं. जनता से पूछा भ्रष्टाचारियों को सत्ता में सौंपना चाहेंगे क्या? इन्हें भूलकर भी सत्त मत सौंपना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ज़माने में कोयला, पनडुब्बी, हेलीकाप्टर, चीनी, चावल, कॉमनवेल्थ और 2 जी घोटाला हुआ. इन्होने तीनों लोक में घोटाला किया. केजरीवाल ने शराब का, दवक का घोटाला किया. डीएमके ने बालू का घोटाला किया. टीएमसी ने शिक्षक भर्ती घोटाला किया. के. कविता ने शराब घोटाला किया.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि टीकमगढ़ की विशाल जनसभा में लोगों का उमंग व उत्साह आश्वस्त कर रहा है कि प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिल रहा है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवा, महिला, किसान और गरीब भाईयों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्य किए गए हैं. परिणामस्वरूप 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. सबका साथ- सबका-विकास का संकल्प लेकर भाजपा सरकार आगामी कार्यकाल में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने और ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि के लिए समर्पित है.

इंडी अलायंस वाले अपनी रैली में दो कुर्सियां खाली रखते हैं

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडी अलायंस वाले अपनी रैली में दो कुर्सियां खाली रखते हैं कि ‘हमारे दो मुख्यमंत्री जेल में हैं, हमने उनकी जगह खाली रखी है.’ मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 4 जून, 2024 आने दीजिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी जी की मुहीम और तेज होगी और बाकी लोगों को भी सजा मिलेगी. एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, दूसरी तरफ इंडी ठगबंधन के लोग गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं.

गरीबों के इलाज के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता था

नड्डा ने कहा कि पहले इंदिरा आवास में एक पंचायत में सिर्फ दो घर मिलते थे और आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को घर मिला है. पहले CM और PM से गरीबों के इलाज के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता था, आज हर गरीब को ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज मिल रहा है. आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. जिसके परिणामस्वरूप, देश के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.

दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनसभा में कहा कि 10 साल पहले आप खिलौने भी चीन से खरीदते थे और दीपावली में हमारे गणेश जी भी चीन से आकर हमारे घर में विराजते थे. आज आपके मोबाइल पर मेड इन इंडिया लिखा है. आपने कभी सोचा था कि भारत, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, लेकिन भारत पर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना.

Mohan Yadav in Chhind Dham Mandir: छींद धाम मंदिर में CM मोहन ने की पूजा-अर्चना; कहा- जिनकी बुद्धि दाएं-बाएं जा रही उनपर हनुमान जी करें कृपा

मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए

जेपी नड्डा ने कहा कि 2024 में मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइए, देश, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. आपने 2019 में EVM का बटन दबाकर देश को एक स्थिर सरकार दी! हमारा सौभाग्य है कि हमारे नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं. आज मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा, संस्कृति और सोच बदल चुकी है. आपने कभी सोचा था कि भारत, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. लेकिन भारत पर 200 वर्षों तक राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत, दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना.

ये स्थिर सरकार का ही नतीजा है: JP Nadda

नड्डा ने कहा, ये स्थिर सरकार का ही नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 धराशायी हुआ. मोदी जी के नेतृत्व में राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, राजनीति की सोच… ये सब कुछ बदल चुकी है. 10 साल पहले आप ही कहा करते थे कि राजनीति में कुछ बदलाव नहीं आएगा, ये तो ऐसे ही चलेगा. हर तरफ निराशा का वातावरण था. आज सामान्य मानवी ये कहने लगा है कि देश बदल चुका है और विकास के मार्ग पर चल चुका है.

मुस्लिम तुष्टिकरण पर घिरा विपक्ष! कांग्रेस के “संपत्ति सर्वे” के दावे पर CM मोहन का पलटवार, कहा- संसाधन पर सभी वर्गों का हक, जानिए पूरा मामला

12 राज्यों में होगा चुनाव: JP Nadda

गौरतलब है कि दूसरे चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्‍थान में 13, उत्‍तर प्रदेश और महाराष्‍ट्र में आठ-आठ, मध्‍य प्रदेश में 6, असम और बिहार में पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्‍तीसगढ में तीन-तीन तथा त्रिपुरा और जम्‍मू-कश्‍मीर में एक-एक सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H