बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) अपने गानों के लिए काफी फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया है. उनके लिए ये काफी स्पेशल मौका था. जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने इंस्टाग्राम पर पीएम के साथ बिताए खास पलों को शेयर किया है. पोस्ट में वो पीएम से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं.

जुबिन ने इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने पीएम मोदी के लिए एक खास कैप्शन लिखा है. इसके साथ सिंगर ने कैप्शन में लिखा – दृष्टि से वास्तविकता तक, महानता से प्रेरित! गर्मजोशी और प्रोत्साहन के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद. ‘जय उत्तराखंड, जय भारत.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इसके आगे जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने अपना गाना लिखा- ‘जहाँ पवन बहे संकल्प लिए, जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं, जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते, भक्ति के सुर में गाते हैं… उस देवभूमि के ध्यान से, मै धन्य धन्य हो जाता हूँ, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मै तुमको शीश नवाता हूँ…. ~ जय बाबा केदारनाथ जी 🙏.’

Read More- OPERATION SINDOOR : पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले से गदगद हुआ बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने की सराहना …

जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने बताया कि ये सिर्फ एक मुलाकात नहीं थी – यह एक सपने की परिणति थी. “प्रधानमंत्री से मिलना और उन्हें अपने गृह राज्य के बारे में बात करते हुए सुनना अवास्तविक था. यह सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे संगीत में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए गर्व का क्षण है.”