बरेली. इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाले एक सिविल जज का कुत्ता गायब हो गया. जज की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने सनसिटी के रहने वाले डंपी अहमद समेत 14 के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. आरोप है कि कॉलोनी के दबंगों ने कुत्ते के साथ कुछ अनहोनी कर दी है. आरोप है कि जज की बेटियों के साथ भी अभद्रता की गई है.
जज ने पुलिस को बताया कि उनके कुत्ते के भौंकने को लेकर कालोनी में विवाद हो गया था. डंपी ने ही उनका कुत्ता गायब किया है. जिस पर पुलिस ने डंपी से पूछताछ की। कई बार बातचीत करने के बावजूद कोई हल नहीं निकला. सीसीटीवी से लेकर पुलिस ने हर जगह कुत्ते को तलाश किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी. कुत्ते के गायब होने से जज की दोनों बेटियां काफी परेशान हैं. जज ने थाना पुलिस के अलावा सीओ और एसएसपी से भी मामले की शिकायत की है. जज की इन दिनों तबियत ठीक नहीं थी. उनके पति लखनऊ में हैं.
इसे भी पढ़ें – भजन गायक अजय पाठक और परिवार के हत्यारे हिमांशु को फांसी की सजा, साढ़े 4 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
इज्जतनगर थाने में दर्ज एफआईआर में जज ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं. तबीयत ठीक न होने की वजह से वह बिस्तर पर थीं. पति लखनऊ में हैं. एक महिला उनकी बेटियों को बुलाकर ले गई. बाहर उनके साथ अभद्रता की गई. ये वही लेाग हैं. जिन्होंने जज का पालतू कुत्ता गायब कर दिया. इज्जतनगर पुलिस पहले तो ऐसे ही ढूंढती रही, लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक