दिल्ली। अक्सर माननीयों को अपने माननीय होने का गुमान हो जाता है लेकिन कई बार ऊंट पहाड़ के नीचे भी आता है। ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के गुना विधायक गोपीलाल जाटव के साथ। 
 
मध्यप्रदेश के गुना से विधायक गोपीलाल जाटव अपनी गाड़ी में हूटर लगाकर पूरे रूतबे और धमक के साथ काफिले से जा रहे थे लेकिन शायद उनके ग्रह नक्षत्रों की स्थिति सही नहीं थी। दरअसल, चीफ जुडीशियल मजिस्ट्रेट कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने सड़क पर कोर्ट लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा सुनाना कर दिया। बस, विधायक जी भी जज साहब के लपेटे में आ गए और गाड़ी में अनधिकृत रुप से हूटर लगा होने पर उनको चालान के साथ साथ 500 रूपये का जुर्माना भी भुगतना पड़ा।
वैसे चालान और जुर्माना से बचने के लिए विधायक जी ने भरपूर पैंतरों का इस्तेमाल किया उन्होंने गाड़ी से उतरकर सीजेएम से मुलाकात की और उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन सीजेएम ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि ही इस तरह का काम करेंगे तो आम लोगों के बीच क्या संदेश जाएगा। आखिरकार जज साहब के सामने विधायक जी की एक न चली और उनको जुर्माना भरना ही पड़ा।