दिल्ली. अभी तीस हजारी कोर्ट में हुआ पुलिस वकील विवाद खत्म भी नहीं हुआ है कि एक नया कारनामा वकीलों ने कर दिखाया है.

यूपी के बाराबंकी में वकीलों ने हड़ताल कर रखी थी. जिस दौरान काम करते पाए गए एक जज के कार्यालय में घुसकर वकीलों ने जज साहब के साथ मारपीट की और उनके स्टाफ के साथ बदसलूकी की. जज ने वकीलों की बदसलूकी पर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है.

जज सन्दीप जैन मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण के पीठासीन अधिकारी हैं. उनका कहना है कि वह अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे कि 40-50 वकील उनके कार्यालय में घुस आए और उनसे कालर पकड़ कर अभद्रता कर कहने लगे कि हड़ताल के दिन काम क्यों करवा रहे हो. वकीलों ने उनके क्लर्क, गनर और स्टाफ के साथ भी गाली गलौज की. सन्दीप जैन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दोषी वकीलों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किये जाने की माँग की है.