रोहतक। अपनी साध्वी से बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को कितने साल की सज़ा होती है. इस पर आज फैसला आएगा. फैसला सुनाने के लिए रोहतक की जेल में ही अदालत लगेगी. हरियाणा में सुरक्षा को लेकर गृहमंत्रालय की बड़ी बैठक चल रही है.
सुरक्षा के मद्देनज़र सीबीआई के जज जगदीप सिंह हैलीकॉप्टर से रोहतक जेल पहुंचेगे. जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रोहतक में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. यहां स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
उधर सिरसा में डेरा से समर्थकों को उनके घर भेजा जा रहा है. वहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं. डेरा प्रमुख को दोपहर ढाई बजे सज़ा सुनाई जाएगी.