दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
सिसोदिया और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 30 तारीख तक बढ़ाई गई है. केस की अगली सुनवाई 30 मई को करेगा. वहीं सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील ने कोर्ट को बताया कि चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में 24 मई को सुनवाई होनी है .
हाईकोर्ट ने CBI केस में चार्ज फ्रेम करने पर सुनवाई शुरू करने पर रोक लगाई हुई है.
मनीष सिसोदिया के वकील बोले- कब तक जेल में रखेंगे
मनीष सिसोदिया के वकील ने जमानत की मांग करते हुए कहा कि ED और CBI धनशोधन और भ्रष्टाचार मामले में लगातार लोगों को गिरफ्तार कर रही हैं. इस मामले के जल्द समाप्त होने के आसार नहीं है. पूरक आरोपपत्र दायर किए जा रहे हैं. आरोपियों को जमानत देने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि सिसोदिया को जेल में सवा साल हो गया है. उनकी पत्नी की तबीयत भी ठीक नहीं है. उन्हें ऐसे कब तक जेल की सलाखों के पीछे रखा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक