कनाडा के मैनिटोबा के विनेपेग सिटी में जारी वर्ल्ड पुलिस गेम्स में अलग-अलग पैरामिलिट्री फोर्स के जूडो खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिंग सेंटर के संचालक अमरजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि 90 किलो भार वर्ग में पंजाब के पुलिसकर्मी करनजीत सिंह मान ने गोल्ड मेडल जीता है।
अमरजीत सिंह ने बताया कि करनजीत सिंह मान पिछले 12 साल से शहीद भगत सिंह जूडो ट्रेनिंग सेंटर से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इसे विश्व स्तरीय मंच पर उनकी बड़ी उपलब्धि बताया।
इसी तरह CRPF के दिल्ली स्पोर्ट्स सेंटर में नौकरी कर रहे खिलाड़ी हरमीत सिंह ने भी 60 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम कर जीत का परचम लहराया। हरमीत सिंह ने कॉलेज के दौरान भी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लिया था।
वहीं, BSF के जवान कर्मचारी सरबजीत सिंह ने 66 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत की जीत का सिलसिला आगे बढ़ाया। इन गेम्स में भारतीय जूडो टीम ने पहला स्थान हासिल किया है।
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत