आजकल ट्रैम्पोलिन (Trampolines) का चलन काफी बढ़ गया है. किसी भी मेले, पार्क या बच्चों की पार्टी हो यहां आपको ट्रैम्पोलिन पर उछलते कूदते बच्चे दिख जाएंगे. यह एक ऐसी एक्सरसाइज है जो बॉडी को फिट रखने में मदद करती है. वैसे तो बड़े, बुजुर्ग सभी इस एक्सरसाइज को करते हैं लेकिन बच्चों को इस एक्टिविटी का मजा लेने का बहुत शौक होता है. वह इसे एक फन के तौर पर एंजॉय करते हैं हालांकि यह उनके लिए खतरनाक भी हो सकती है. ट्रैम्पोलिन में जंप करते समय बच्चे को कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं.
कई बार तो कुछ गहरी चोट भी आ जाती है, और यह चोटें उम्र बढ़ने के साथ बच्चों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. ऐसे में अगर आप भी आपके बच्चे भी ट्रैम्पोलिन को एंजॉय करते हैं तो इसमें भेजने से पहले पेरेंट्स को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं क्या है वो जरूरी बातें.
सारे सुरक्षा उपकरणों को देखें
यदि आप बच्चे को ट्रैम्पोलिन में भेज रहे हैं तो पहले अच्छे मैटेरियल वाले ट्रैम्पोलिन का चुनाव करें. इस बात का ध्यान रखें कि ट्रैम्पोलिन में अच्छे पैड लगे हों, स्प्रिंग्स अच्छी तरह से कवर और यह बच्चे के लिए पूरी तरह सुरक्षित हो यदि इसमें आपको कोई पैडिंग टूटी फूटी दिखे तो बच्चे को इसमें न भेजें. यह जरुर देखें कि ट्रैम्पोलिन के पीछे जाल है ताकि बच्चे में फ्रैक्चर का खतरा न हो.
एक समय में सिर्फ एक बच्चा
इसमें बच्चे को भेजने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा इसमें अकेले ही कूदे. जब बच्चे अन्य बच्चों के साथ कूदते हैं तो वह आपस में टकराते हैं जिसके कारण चोट लगने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए एक समय में सिर्फ एक ही बच्चे को कूदने के लिए भेंजें.
अच्छी जगह पर हो ट्रैम्पोलिन
इस बात का भी ध्यान रखें कि जहां आपके बच्चे ट्रैम्पोलिन में जा रहे हैं वह एक अच्छी जगह पर हो. पेड़ों से दूर यह एक ऐसी जगह पर हो जहां की जमीन उबड़-खाबड़ न हो.
बच्चों को रखें ध्यान
जब भी बच्चे ट्रैम्पोलिन में कूद रहे हैं तो पेरेंट्स को उन पर हर समय नजर रखनी चाहिए. इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे फन के चक्कर में बड़े-बड़े फ्लिप न मारें. ऐसे स्टंटर बच्चे के लिए खतरनाक हो सकते हैं. इसके कारण उनके सिर, रीढ़ की हड्डी और गर्दन को खतरा हो सकता है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें