वाराणसी. महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) पर काशी में भक्तों की भारी भीड़ है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन को सैलाब उमड़ पड़ा है. इस बीच आज काशी में 10 हजार से ज्यादा नागा साधुओं की टोली पहुंची. ये जूना अखाड़े की पेशवाई है. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में नागा साधु शामिल हुए हैं. सभी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से नागा साधुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

गेट नंबर 4 से जूना अखाड़ा के नागा संन्यासी दर्शन आज सबसे पहले दर्शन करने मंदिर पहुंचे. इस दौरान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी साथ रहे. इसके बाद साधु-संतों की पेशवाई शुरू हुई. 10,000 से ज्यादा नागा संन्यासी हाथ में गदा-त्रिशूल लिए ढोल-नगाड़ों के साथ, हर-हर महादेव का उद्घोश करते हुए पेशवाई करते हुए बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे.

इसे भी पढे़ं : Shri Kashi Vishwanath Mangala Aarti Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ का अद्भुत श्रृंगार, शिव-पार्वती के विवाह के साक्षी बनेंगे श्रद्धालु

वहीं दूसरी ओर महाशिवरात्रि को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा व्यवस्था के साथ तमाम व्यवस्थाओं पर प्रशासन की नजर है. बता दें कि आज महाशिवरात्रि पर मंगला आरती में बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया. जिसमें बाबा को पगड़ी पहनाई गई.