जून के महीने में आपको बोरियत महसूस नहीं होगी क्योंकि इस महीने बॉलीवुड फिल्में आपको इंटरटेन करेगी. इस महीने रिलीज हुई फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के दिलों में आस जगी है कि बॉलीवुड फिल्में अब भी बड़े पर्दें पर दर्शकों को खींचने में कामयाब हो सकती हैं. तो आज हमने आपके लिए बॉलीवुड और साउथ की ऐसी ही बहुचर्चित फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है, जो जून के महीने में आपका मनोरंजन करेंगी.. नीचे देखिए लिस्ट

 फिल्म का नाम  रिलीज डेट कहां होगी रिलीज 
पृथ्वीराज 3 जूनथिएटर्स 
मेजर 3 जून थिएटर्स 
विक्रम 3 जून थिएटर्स 
जनहित में जारी 10 जून थिएटर्स 
अर्ध10 जून जी 5 (ओटीटी)
निकम्मा17 जून थिएटर्स 
खुदा हाफिज 217 जून थिएटर्स 
जुग जुग जियो24 जून थिएटर्स 

“पृथ्वीराज” – 3 जून, 2022


थिएटर्स में ‘बच्चन पांडे’ के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार फिर से दर्शकों को लुभाने के लिए बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. इस बार वह निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से 3 जून को सिनेमाघरों में वापसी करेंगे. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है, जो राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है.

मेजर – 3 जून, 2022

मुंबई हमले 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मेजर’ 3 जून को रिलीज होने जा रही है. देश के रियल हीरो पर आधारित इस फिल्म से हमें एक बार फिर 26/11 हमलों की भयावह तस्वीर देखने को मिलेगी. शशि किरण टिक्का के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अदिवी शेष, प्रकाश राज, शोभिता, सई मांजरेकर और रेवती मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.

विक्रम- 3 जून, 2022

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन चार साल बाद फिल्म ‘विक्रम’ से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में कमल हासन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. फिल्म में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहद फासिल जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा खबर है कि एक्टर सूर्या फिल्म में कैमियो रोल करते हुए नजर आने वाले हैं. ‘विक्रम’ 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

 जनहित में जारी – 10 जून, 2022

ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी ‘जनहित में जारी’ फिल्म एक बहुत बड़े सामाजिक मुद्दे को सबके सामने लाने वाली है. फिल्म में अभिनेत्री नुसरत भरूचा एक ऐसी सेल्सगर्ल का किरदार निभा रही हैं, जो कॉन्डम बेचने का काम करती है. वह लोगों को इसके इस्तेमाल के बारे में जागरूक करने का काम भी करती है. नुसरत भरूचा की यह फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज हो रही है.

अर्ध – 10 जून, 2022 (ओटीटी)

पलाश मुच्छल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजपाल यादव, शिव नामक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. राजपाल यादव के अलावा इस फिल्म में रुबीना दिलैक, हितेश तेजनावी और कुलभूषण खरबंदा भी नजर आएंगे. मुंबई जैसे बड़े शहर में गुजर-बसर करने के लिए शिव (राजपाल यादव) अपनी पत्नी (रुबीना दिलैक) की मदद से ट्रांसजेंडर पार्वती होने का दिखावा करने लगता है.

निकम्मा – 17 जून, 2022

यह एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण सब्बीर खान, सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर कर रहे हैं. फिल्म में अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दस्सानी, शिर्ली सेटिया और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ‘निकम्मा’ 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

खुदा हाफिज 217 जून, 2022

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘खुदा हाफिज 2’ 17 जून को रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल है, जिसे लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. फारुक कबीर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्युत जामवाल एक खुफिया अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे. सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को हिला कर रख दिया था.

इसे भी देखे – नए मिशन पर निकली जेनिफर विंगेट, ‘कोड एम’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज

जुग जुग जियो –  24 जून, 2022

राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को धर्मा प्रॉडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में कियारा और वरुण के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल, फेमस यू-ट्यूबर प्राजक्ता कोली आदि नजर आएंगे. ‘जुग जुग जियो’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो शादी में बनते बिगड़ते रिश्तों को दिखाती है.