कुमार इंदर, जबलपुर। मॉडल हाई स्कूल में जूनियर ने सीनियर छात्र को पीट दिया। इससे छात्र के चेहरों और हाथ में चोटें आई है। छात्र के होठ भी कट गया। दोनों छात्रों को फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने रेस्टिगेट कर दिया है। वहीं मामले की जांच के लिए स्कूल प्रबंधन में कमेटी बैठा दी है। वहीं थाने में भी शिकायत पहुंची है। पुलिस ने शिकायत को लेते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल हाई स्कूल में 12वीं और 11वीं के छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच स्कूल में भी जमकर मारपीट हुई। मारपीट में 12वीं के छात्र को गंभीर चोटें आई। छात्र के चेहरे होठ और हाथ कट गया। मामले में स्कूल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को तत्काल प्रभाव से रेस्टिगेट कर दिया है।
मामले में स्कूल प्रबंधन ने जांच कमेटी बैठा दी है। स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार तिवारी ने कहा कि किसी भी बात को लेकर दोनों छात्र आपस में भिड़ गए थे। दोनों को फिलहाल रेस्टिगेट कर दिया गया है। वहीं मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बैठा दी गई है। कमेटी दोनों छात्रों से बात करने के साथ बच्चों से पूछताछ और छात्रों के पैरेंट्स से भी पूछताछ की जाएगी। वहीं मामले में ओमती थाना टीआई विपिन तिवारी ने कहा कि मामले में शिकायत आई है। मामले को विवेचना में लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक