रायपुर. जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को चिकित्सकों ने रैल निकाली. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती तक तब हड़ताल जारी रहेगी. उनका ये भी कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी की वजह से डॉक्टर्स ये हड़ताल कर रहे हैं.

डॉक्टर हीरा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी की वजह से आज संयुक्त रूप से इंटर्न, पीजी और UG/PG BONDED डॉक्टर, सभी मेडिकल कॉलेज और सीएचसी/ पीएचसी में 4 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई है.

डॉक्टरों की 4 सूत्रीय मांग –

  • इंटर्न स्टाइपेंड वृद्धि
  • पोस्ट एमबीबीएस बॉन्ड सैलरी वृद्धि
  • पीजी स्टाइपेंड वृद्धि
  • पोस्ट पीजी बॉन्ड सेलरी वृद्धि

हड़ताल करने पर मजबूर डॉक्टर्स- मेहुल केडिया

डॉक्टर मेहुल केडिया ने बातचीत के दौरान सरकार से अपनी मांग रखी और कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, हम तब तक हड़ताल जारी रखेंगे. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. मरीजों की सेवा करने वापिस नौकरी पर सभी डॉक्टर जाना चाहते हैं, पर सरकार की बेरुखी और अनसुनी को देख वे हड़ताल करने पर मजबूर हैं. उनका कहना है कि फिलहाल डॉक्टरों ने अस्पताल का बहिष्कार कर दिया है और मांग पूरी होने पर ही वापस लौटेंगे.