सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच लगातार ड्यूटी करने के बावजूद स्टाइपेंड नहीं मिलने से आक्रोशित आयुर्वेदिक कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा. जूनियर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर और गोबर बेचकर आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया.

जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज परिसर में गोबर बेचकर विरोध करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.कोरोना वार्ड में ड्यूटी निभा रहे जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से आयुर्वेदिक कॉलेज के कोविड वार्ड में अव्यवस्था का आलम नजर आ रहा है. हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर मांग पूरी नहीं होने तक पुनः ड्यूटी में जाने को भी तैयार नहीं हैं.

जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि आयुर्वेद पीजी स्कालर्स को अप्रैल माह का स्टाइपेंड मिलता है, जो नहीं मिला है. हम सरकार को 3 महीने से ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. हम कल से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. हमें कोरोना वॉरियर्स कह कर सम्मान तो दिया जाता है, लेकिन जब स्टाइपेंड देने की बात आती है, तो पीछे रह जाते हैं. विधायकों का भत्ता, पेशन बढ़ा रहे हैं, अभी गोधन न्याय योजना चल रहा हैं, हम भी आज गोबर बेचकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे गोबर बेचकर ही सही कुछ पैसे तो आएंगे.