Lalluram Desk. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स को लेकर फैंस के बीच एक बार फिर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही ‘पठान 2’ में शाहरुख खान के सामने नजर आ सकते हैं. आदित्य चोपड़ा ने उन्हें इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में एक अहम भूमिका के लिए लिए अप्रोच किया है.
‘वॉर 2’ में अपने हिंदी डेब्यू के साथ जूनियर एनटीआर ने एक एंटी हीरो और भारतीय एजेंट की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. शुरुआत में उनके किरदार पर आधारित एक अलग स्पिन-ऑफफिल्म एजेंट विक्रम की योजना थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स के बाद इसे फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. अब मेकर्स कथित तौर पर उनके किरदार को सीधे पठान 2 के जरिए स्पाई यूनिवर्स में और मजबूती से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
जूनियर एनटीआर का रोल इस बार कहीं ज्यादा प्रभावशाली होगा। वह शाहरुख खान के पठान के सामने एक शक्तिशाली विलेन वा फिर पैरलल लीड के तौर पर दिख सकते हैं. शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके बाद 2026 की शुरुआत में पठान 2 की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म के 2027 में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



