अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेलवे कंपाउंड में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलत ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रेलवे कंपाउंड की है। जहां स्थित पुराने पीडब्ल्यूआई कार्यालय में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास रखे कबाड़ धू-धूकर जलने लगा। वहीं आग की चपेट में छोटा कार्यालय भी आ गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

मासूम पर फेंका खौलता पानी! दो परिवारों के बीच मारपीट के दौरान हुई घटना, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही बच्ची

उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी उच्च अधिकारी और दमकल टीम को दी। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियों की 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा कबाड़ जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात है।

लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष: फायरिंग में 1 की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H