रायपुर. चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव के बाद से ही शुरु हुए पदाधिकारियों का विवाद अब खुलकर सामने आ गया है. लल्लूराम.कॉम को सूचना मिली है कि चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा ने इन विवादों को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

इसकी पुष्टि भी खुद श्री बरलोटा ने कर दी है, हालांकि वे अभी कुछ भी खुलकर बोलने से इंकार कर रहे है उनका कहना है कि जब समय आएगा तो वे अपनी सारी बात सामने रखेंगे. कुछ महीनों पहले ही छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष  ने सोशल मीडिया में ही पदाधिकारियों को धमकी दी है और कहा है कि वे चेम्बर में चल रही गतिविधियां मीडिया के सामने भी लाएंगे.

कांग्रेस बंद का चेंबर ने किया था समर्थन

बता दे कि कुछ दिनों पहले भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया था, जिसे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स ने समर्थन किया था. सूत्रों के मुताबिक चेंबर अध्यक्ष के समर्थन के फैसले से बीजेपी से जुड़ा चेंबर का एक घड़ा काफी नाराज चल रहा था.

सोशल मीडिया में जारी किया पोस्टर, कहा छोटे से कार्यकाल में कोई गलती हो गई हो तो माफ करना

जीतेंद्र बरलोटा ने जैन समाज के पर्युषण पर्व पर एक पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमारे जैन धर्म में क्षमापाना एक ऐसा शब्द है जिसमें जाने अनजाने में किसी का दिल दुखाया है, किसी से क्लेश हुअा है, मनमुटाव हुअा है तो उससे क्षमा याचना कर मन को हल्का किया जा सकता है. उन्होंने इस पोस्टर में लिखा है कि इस छोटे से कार्यकाल के दौरान यदि मेरे व्यवहार से आपके मन में कोई ठेस पहुंची है तो मैं क्षमायाचना कर बंधन मुक्त हो रहा हूं.