फिरोजपुर। पंजाब विधानसभा चुनाव में अब 117 सीटों के लिए वोट 20 फरवरी को डाले जाएंगे. इधर चुनाव के समय में आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. दरअसल फिरोजपुर ग्रामीण से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशु बांगड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बांगड़ को आम आदमी पार्टी ने फिरोजपुर ग्रामीण (Firozpur Gramin) से विधानसभा चुनाव (Assembly election 2022) के लिए टिकट दिया था. फिरोजपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशु बांगड़ ने इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वे एक मल्टीनेशनल कंपनी की तरह काम कर रहे हैं.
अब पंजाब में 14 फरवरी के बदले 20 फरवरी को होंगे विधानसभा चुनाव, गुरु रविदास जयंती को देखते हुए फैसला
आशु बांगड़ ने केजरीवाल को स्वार्थी बताया और कहा कि पार्टी की नीतियों पर उनकी असहमति है. अब आप को एक बार फिर फिरोजपुर ग्रामीण से उम्मीदवार चुनने के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने बीते साल दिसंबर में बांगड़ को फिरोजपुर ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया था.
तनाव में काम नहीं कर सकता- आशु बांगड़
आशु बांगड़ ने आरोप लगाया कि मैं तनाव और टॉर्चर के बीच काम नहीं कर सकता. मेरे भीतर सच को सच और झूठ को झूठ कहने की ताकत है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप के नेताओं की भाषा खराब है. वह हर चीज पर दबाव बना कर काम लेना चाहते हैं और हमारी आवाज दबाई गई. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम चमकाने के लिए हर शख्स का गलत इस्तेमाल किया गया. बांगड़ ने कहा कि इस्तीफा देने का फैसला मेरा अपना है. मैंने किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल के दबाव में यह कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं लोगों की आवाज ऊपर तक नहीं पहुंचा सकता, तो मेरे राजनीति करने का कोई लाभ नहीं है. मैं अगली प्रेस वार्ता में कई खुलासे करुंगा. आप नेता और विधायक राघव चड्ढा पर आरोप लगाते हुए बांगड़ ने कहा कि पार्टी में कोई सुनवाई नहीं है. राघव चड्ढा ही फैसले लेते हैं और उनकी मर्जी चलती है. जितने भी उम्मीदवार हैं, सभी पर यह दबाव है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें