पवन दुर्गम, बीजापुर. मतदान से पहले बीजापुर विधानसभा में भाजपा को एक बार भी झटका लगा है. बीजापुर के नाराज बीजेपी जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. इससे पहले मंत्री महेश गागड़ा पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी छोड़ चुके हैं.

चुनाव प्रचार में बुधवार को भोपालपटनम पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के सामने तरलागुड़ा क्षेत्र से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी सहित संगमपल्ली की भाजपा की जनपद सदस्य वीणा यालम ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. मंच से टीएस सिंहदेव ने सभा को संबोधित किया. टीएस सिंहदेव को सुनने तीन हजार से ज्यादा कार्यकर्ता और आमजनता जुटी थी.

बता दें बसंत राव ताटी भाजपा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. 1980 से बसंत भाजपा से सक्रिय रूप से जुड़े रहे. अविभाजित जिला दंतेवाड़ा में वे बतौर भाजपा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे. भाजपा में वे 2 बार मंडल अध्यक्ष भी रहे हैं. एक बार भाजपा के महामंत्री रहे हैं.

लंबे समय से भाजपा से नाराज बसंत राव ने आखिरखार भाजपा को अलविदा करके 200 समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बसंत राव की तरलागुड़ा, दुधेड़ा, चेन्दूर, तिमेड,  भद्रकाली सहित पूरे भोपालपटनम इलाके में अच्छी पकड़ मानी जाती हैं.

गौरतलब है कि भोपालपटनम क्षेत्र से 2013 के विधानसभा में लीड किया था. कांग्रेस के इस गढ़ में गागड़ा ने सेंधमारी कर भाजपा को यहां से बढ़त दिलाया था, जिसमे बसंत ताटी की भी अहम भूमिका रही थी.

साथ ही सनगंपल्ली क्षेत्र से जनपद पंचायत सदस्य वीणा यालम ने भी आज टीएस बाबा के सामने कांग्रेस का पट्टा पहनकर कांग्रेस में शामिल हुईं.