शब्बीर अहमद, भोपाल। सोशल मीडिया का क्राइम टूल के रूप में इस्तेमाल इन दिनों तेजी से हो रहा है। हाल ही में राजधानी पुलिस की साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों को अलवर और हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने करीब 60 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो पाए गए हैं।

इसे भी पढ़ें ः यहां एंबुलेंस में हो रही थी शराब की तस्करी, ड्राइवर गिरफ्तार

दोस्ती कर लगाई चपत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले सोशल मीडिया पर लड़कियों की आईडी से दोस्ती का हाथ बढ़ाते थे। इसके बाद वे उन्हें अपने जाल में फंसालकर अश्लील क्लिप भेजते और पैसों की डिमांड करते थे।

पैसों की लालच ने बना दिया अपराधी

आरोपियों ने बताया कि कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए उन्होंने यह रास्ता चुना। फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है। जहां कई और खुलासे की उम्मीद की जा रही है।

इसे भी पढ़ें ः दंपत्ति ने कई गावं के लोगों के साथ की ठगी, 60 करोड़ रुपए की लगाई चपत

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें