इंदौर- भारत और श्रीलंका के बीच आज जब सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा, तो हर किसी की नजर बस एक ही बात पर रहेगी की क्या टीम इंडिया इस मुकाबले में ही सीरीज पर कब्जा जमा पाएगी। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच भी पहले मुकाबले की तरह शाम 7 बजे से ही शुरू होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के पहले मुकाबले में जिस तरह से टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। उसके बाद हर इंडियन फैंस को उम्मीद है की इंदौर में भी भारतीय टीम बेहतर खेल दिखाएगी और दूसरे मुकाबले में ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी।
हालांकि 20-20 ओवर के खेल में हर मुकाबला नया होता है, यहां कोई भी टीम कमजोर नहीं मानी जाती है। लेकिन पहले मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से 93 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की और टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के ना तो बल्लेबाज कुछ कर पाए और ना ही गेंदबाज उसे देखकर इंडिया को मजबूत कहा जा सकता है।
ऐसा नहीं है कि श्रीलंका के पास अच्छे खिलाड़ी नहीं है। टीम में कई युवा और सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं, जो अगर बेस्ट खेल का प्रदर्शन करें तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। लेकिन मौजूदा समय में ना तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुछ खास कर पा रहे हैं और ना ही नए कप्तान थिषारा परेरा जो खुद टी-20 के धुरंधर खिलाड़ी माने जाते हैं।
कप्तान रोहित शर्मा को अपनी टीम से कटक की ही तरह होल्कर में भी दमदार खेल की उम्मीद रहेगी।
दोनों ही टीम की प्लेइंग इलेवन इन खिलाड़ियों से बनाई जाएगी।
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), एम एस धोनी, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, बेसिल थंपी, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका टीम – थिषारा परेरा (कप्तान), एंग्लो मैथ्यूज, उपुल थरंगा, अकिला धनंजय, चतुरंगा डिसिल्वा, दुसमंथा चमीरा, निरोशन डिकवेला, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, असेला गुनारत्ने, धनुष्का गुनाथिलाका, सचिथ पथिराना, कुशल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, दसुन सनाका