Justice In Rape Case : गंजम. ओडिशा में एक रेप पीड़िता को आज 4 साल बाद कोर्ट से न्याय मिला है. दरअसल, सितंबर 2020 में गंजम जिले के कबीसूर्या नगर में नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया. जिसके बाद 54 वर्षिय आरोपी ने कई बार 12 वर्षीय लड़की से बलात्कार किया. रेप को अंजाम देने वाला व्यक्ति नाबालिग के ही गांव का रहने वाला है. आज घटना के चार साल बाद रेप के आरोपी को विशेष अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई है.

Justice In Rape Case

बता दें कि ब्रह्मपुर में विशेष POCSO अदालत के न्यायाधीश गणेश्वर पति ने दोषी पर 95,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, साथ ही विशेष लोक अभियोजक मोहन सिंगारी ने कहा कि अदालत ने जिला कानूनी सेवा अधिकारियों को पीड़िता को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने का निर्देश दिया है.

न्यायाधीश गणेश्वर पति ने कहा कि अदालत ने 11 गवाहों के बयान दर्ज करने और पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट की जांच करने के बाद फैसला सुनाया है. आरोपी को आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था.