मुंबई. सोहराबुद्दीन शेख इनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस लोया की मौत की वजहों पर राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से रोटियां सेंक रहे हैं. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने भी चीफ जस्टिस से मतभेदों के एक कारण में जस्टिस लोया की मौत की संदिग्ध वजहों को माना था. इस मामले में हर कोई अपने अपने तरीके से बहस मुबाहिसे में लगा है. इसी दौरान जस्टिस लोया के बेटे अनुज लोया मीडिया के सामने आए औऱ उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी.

जस्टिस लोया के परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जस्टिस लोया की मौत को लेकर परिवार को किसी पर न तो कोई संदेह है और न ही वे इस मुद्दे पर कोई जांच चाहते हैं. जस्टिस लोया के परिजनों ने कहा कि उनकी मौत पर बेवजह विवाद न किया जाय और न ही उनके परिवार को किसी तरह के विवाद में घसीटा जाय. जस्टिस लोया के बेटे अनुज ने कहा कि वह इस मुद्दे पर छंटे संदेह के बादल साफ करने के लिए मीडिया के सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पिता की मौत को लेकर हमें किसी किस्म का कोई शक नहीं है. इसलिए इस मामले में किसी जांच की जरुरत नहीं है. गौरतलब है कि जस्टिस बीएच लोया की नवंबर 2014 में नागपुर में मौत हो गई थी.