दिल्ली। वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाहने वाले प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ने मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए उनकी खुलेआम तारीफ की।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में विश्व न्यायिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर का प्रशासक बताया।
जस्टिस अरूण मिश्रा ने मोदी को दूरदृष्टा और बहुमुखी प्रतिभा वाला ऐसा नेता बताया जिनकी सोच तो वैश्विक स्तर की है लेकिन वह स्थानीय हितों का भी पूरा ख्याल रखते हैं। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व बिरादरी का जिम्मेदार और सबके दोस्त के रूप में निखरकर सामने आया है।