दिल्ली। निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषियों को फांसी पर लटकाने की तारीख नजदीक आ चुकी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जोसफ कुरियन ने इस फैसले पर सवाल उठाया है।

अपने फैसलों के लिए मशहूर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस जोसफ कुरियन ने निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने को लेकर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने सवाल खड़ेकर सनसनी मचा दी है। जस्टिस कुरियन ने सवाल किया कि इन दोषियों को फांसी पर लटकाने से क्या इस तरह के अपराध कम हो जाएंगे। उन्होंने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए इस फैसले पर आपत्ति जताई।

जस्टिस कुरियन ने न्यायपालिका को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे दोषियों को हमेशा के लिए जेल भेज देना चाहिए। इस तरह से समाज को बताया जा सकता है कि अगर कोई भी इस तरह के अपराधों में लिप्त होता है तो वह हमेशा के लिए सलाखों के पीछे होगा। उन्होंने कहा कि फांसी दे देने पर लोग अपराध को भूल जाते हैं। ये किसी भी तरह से कोई उपाय नहीं है।