मुंबई- ग्रैमी अवार्ड विजेता कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर इन दिनों चर्चाओं में है। ट्रेंडिंग में सबसे ऊपर चल रहे जस्टिन 10 मई को मुंबई में कंसर्ट करने जा रहे हैं। व्हाइट फाक्स इंडिया द्वार आय़ोजित इस कंसर्ट में जस्टिन बीबर का शामिल होना जितनी चर्चाओं में है, उससे ज्यादा चर्चा उनकी डिमांड लिस्ट को लेकर हो रही है। सनसनी फैलाने वाले 23 साल के इस कनाडाई मूल के सिंगर की मेजबानी के लिए बाॅलीवुड में होड़ मच गई है। खबर है कि बाॅलीवुड सुपरस्टारप सलमान खान और शाहरूख खान समेत मुकेश अंबानी का नाम भी मेजबानों की सूची में सबसे ऊपर है। बीबर अपने वर्ल्ड टूर के तहत आठ मई को भारत पहुंचेगे। उनके भारत आने के बाद ही अंतिम मेजबान कौन होगा, इसका फैसला होगा।

 

इंटरनेशनल पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर के कंसर्ट को लेकर मुंबई पुलिस ने तगड़ी सुरक्षा योजना बनाई है। जस्टिन भारत में बेहद लोकप्रिय हैं, लिहाजा खबर है कि उन्हें सुनने के लिए 45 हजार लोग जुटेंगे। कंसर्ट के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी और 25 अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सादे कपडो़ं में भी पुलिस की तैनाती होगी।

 

चर्चा है कि जस्टिन बीबर की सुरक्षा सलमान के निजी सुरक्षा अधिकारी शेरा को सौंपी गई है। शेरा पिछले 20 सालों से सलमान खान के भरोसेमंद अंगरक्षक हैं। शेरा सुरक्षा-व्यवस्था की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी रखेंगे. इससे पहले वह विल स्मिथ, जैकी चैन और कानू रीव्स जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की सुरक्षा-व्यवस्था संभाल चुके हैं। कंसर्ट का आयोजन करने वाली संस्था व्हाइट फाक्स इंडिया द्वारा 100 गरीब बच्चों के लिए भी विशेष दर्शक दीर्घा बनाई गई है। यहां बच्चे मुफ्त में बीबर का कंसर्ट देख सकेंगे। इस कंसर्ट का सबसे महंगा टिकट 75 हजार रूपए रखा गया है। बीबर सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी करते हैं। उन्होंने स्कूल की इमारतें बनवाने के अलावा लेकेमिया, मेनिन्जाइटिस और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों की मदद की है.

 

बीबर की डिमांड लिस्ट देखेंगे तो चौंक जाएंगे?

जस्टिन बीबर के कंसर्ट को लेकर डिमांड लिस्ट सर्वाधिक चर्चाओं में है। डिमांड ऐसी की सुनने वाले की कान फटी की फटी रह जाए। जरा एक नजर देखिए बीबर की डिमांड पर-
 
– जस्टिन बीबर के भारत दौरे के लिए स्पेशल प्लेन की डिमांड की गई है.
– सुरक्षा कारणों से एक नहीं बल्कि दो फाइव स्टार होटल बुक किया जाए। होटल में कुल 13 कमरे बुक होने चाहिए.
– होटल से स्टेडियम तक जाने के लिए बीबर कार से नहीं बल्कि हेलीकाप्टर से जाएंगे.
– महाराष्ट्र सरकार की जेट प्लस सिक्युरिटी मांगी गई है, इसके अलावा बीबर के खुद 8 निजी सुरक्षा गार्ड उनके साथ होंगे.
– बीबर के ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफेद हो, कमरे में कांच का फ्रीज रखा जाए.
– नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पाउडर, आर्गेनिक शहद, केले और हर्बल टी समेत मौसमी फल होटल के कमरे में रखें जाए.
– जस्टिन बीबर के काफिले के लिए 10 लग्जरी कारें और 2 वाल्वों बस बुक की जाए.
– बीबर अपने साथ 10 कंटेनर समान भी ला रहे हैं.जनमें उनका सोफा सेट, प्ले-स्टेशन, वॉशिंग मशीन, रेफ़्रिजरेटर, मसाज टेबल, कपड़ों के लिए कबर्ड और टेबल-टेनिस की टेबल जैसे कई तरह के सामान शामिल है.