Justin Trudeau Government allegation On India Government: जस्टिन ट्रूडो सरकार में भारत-कनाडा संबंध (India Canada Relation) बहुत हबी खराब और नाजुक दौर से गुजर है। अपने देश में खालिस्तान आंदोलन (Khalistan Movement) को बढ़ावा देने वाला ट्रूडो सरकार बारत पर ही बेबुनियाद आरोप लगाते रहती है। इसी क्रम में जस्टिन ट्रूडो सरकार का भारत सरकार पर एक आर गंभीर आरोप लगाया है। ट्रूडो सरकार ने कनाडा में खालिस्तान आंदोलन को कमजोर करने के लिए कनाडा की संसद में अपने लोगों को भेजने का आरोप लगाया है।

‘हिज्बुल्लाह अभी तो ये शुरुआत है, ऐसा धमाका होगा कि तुम्हारी सात पुश्ते…’ पेजर-वॉकी टॉकी धमाकों के बाद इजरायल की नई धमकी- Israel threatened Hezbollah

सीएसआईएस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। सीएसआईएस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत सरकार कनाडा के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने और खालिस्तान आंदोलन के लिए समर्थन को कमजोर करने की कोशिश में बड़ी भूमिका निभा रही है।

Tirupati Balaji Temple: ‘तिरुपति बालाजी मंदिर के ‘लड्डू प्रसादम’ में इस्तेमाल होती थी जानवरों की चर्बी…’, CM चंद्रबाबू नायडू के सनसनीखेज दावे से मचा कोहराम

दरअसल, कनाडा सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) का कहना है कि चीन और भारत अवैध फंडिंग और दुष्प्रचार अभियान चलाकर उनके देश के प्रवासी समुदायों को प्रभावित करते हैं। सीएसआईएस ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत ने कनाडा की अंदरूनी राजनीति में भी हस्तक्षेप किया है। वह फंडिंग और अन्य मदद करके अपनी पसंद के नेताओं को कनाडा की संसद तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि भारत सरकार कनाडा के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने और खालिस्तान आंदोलन के लिए समर्थन को कमजोर करने की कोशिश में बड़ी भूमिका निभा रही है। द ग्लोबल एंड मेल के मुताबिक, भारत पर कई आरोप लगाने वाली इस रिपोर्ट को सीएसआईएस ने ‘कंट्री समरीज’ नाम दिया है।

Bihar: बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, सीएम नीतीश कुमार की करीबी JDU नेता मनोरमा देवी के आवास पर सुबह 4:30 बजे छापा मारा- Manorama Devi

कनाडा के पीएम ने पिछले साल लगाया था ये आरोप

बता दें कि भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार पिछले साल से पड़ने लगी थी। तब 18 सितंबर 2023 को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में कहा था कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की खुफिया एजेंसी का हाथ है। उन्होंने कहा था, “कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं। वहीं, इस बयान के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने कनाडा के इन आरोपों को खारिज कर दिया था।

One Nation-One Election: वन नेशन वन इलेक्शन’ को संसद में कैसे पास कराएगी मोदी सरकार? 2029 में हुए ONOE चुनाव तो 17 राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल होगा 3 साल से कम

5 सितंबर को खालिस्तान समर्थक पार्टी NDP ने वापस ले लिया था समर्थन

5 सितंबर को को जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा था।  जस्टिन ट्रूडो सरकार (Justin Trudeau Government) समर्थन दे रही खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) पार्टी NDP ने जस्टिन ट्रूडो सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। एनडीपी पार्टी ने एक वीडियो में यह घोषणा की थी। इसमें बताया कि वह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ किए गए समझौते को समाप्त कर रहे हैं। एनडीपी के इस फैसले से कनाडा से लेकर पंजाब तक बवाल मच गया था।

लेबनान: पेजर, वॉकी-टॉकी के बाद अब सोलर पैनल और लैपटॉप-रेडियो में ब्लास्ट… अब तक 32 की मौत, 3500 से ज्यादा घायल, हिज्बुल्लाह के लड़ाके हर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तलाश रहे

खालिस्तानी समर्थक एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने वीडियो में कहा कि जस्टिन ट्रूडो ने बार-बार साबित कर दिया है कि वह हमेशा कॉर्पोरेट लालच के आगे झुकेंगे। उन्होंने लोगों को निराश किया है। वे कनाडाई लोगों से एक और मौका पाने के लायक नहीं हैं। लिहाजा हम समर्थन वापस लेते हैं।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H