Jyoti Malhotra News : पाकिस्तान(Pakistan) के लिए जासूसी के आरोपी में गिरफ्तार हिरयाणा की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उसे हिसार की सेंट्रल जेल नंबर-2 में रखा जाएगा, जो कि महिलाओं के लिए है। बता दें कि, पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद हिसार पुलिस ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया था।

‘मोदी की बात कान खोलकर सुन लो..पाकिस्तान के आवाम को आगे आना होगा…’, भुज से PM मोदी ने PAK की जनता से की खास अपील

गोपनीय अधिनियम के तहत गिरफ्तार

जानकारी हो कि यूट्यूबर के खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है। ज्योति मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जासूसी के इल्जाम में भारत से निकाले गए पाकिस्तानी दूतवास के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ ज्योति मल्होत्रा के सीधे संबंध थे।

जस्टिस वर्मा की इन-हाउस जांच रिपोर्ट मांगने वाली RTI याचिका खारिज, SC ने गोपनीयता का दिया हवाला, कहा- ‘इससे संसदीय विशेषाधिकार का हो सकता है उल्लंघन’

मोबाइल से डिलीट किया हुआ डाटा रीकवर

गौरतलब है कि, ज्योति के पास से बरामद मोबाइल से जांच एजेंसियों ने डिलीट किया हुआ डाटा रीकवर कर लिया है। इसमें पाकिस्तान(Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े पीआईओ (Pakistan Intelligence Operative) के साथ बातचीत के प्रमाण मिले हैं, साथ ही पाकिस्तानी अधिकारी ‘दानिश’ का नाम भी सामने आया है, जो दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में एक समय कार्यरत था।

बता दें कि, दानिश की संदिग्ध हरकतों की वजह से भारत ने उसे इसी महीने वापस पकिस्तान भेज दिया था। दानिश के साथ ज्योति के करीबी सम्बन्ध होने की बात भी सामने आई थी। दानिश ही वो व्यक्ति था जिसके बहकावे में आकर ज्योति ने कथित तौर पर देश की अहम जानकारियां पाकिस्तान को दी थी।

हिसार पुलिस के मुताबिक, ज्योति ने जानबूझकर ISI की योजना में साथ दिया, ताकि उसे सुविधाएं मिलती रहें। उसे VIP ट्रीटमेंट दिया गया, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को लुभाने का ISI का आम तरीका है।

जांच में पता चला है कि, ज्योति मल्होत्रा के 4 बैंक अकाउंट हैं जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है। जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का सम्पर्क किसी आतंकवादी संगठन से था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m