Jyoti Singh News: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आजकल बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस दौरान वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं. उन्होंने यह ऐलान किया है कि यदि उन्हें कोई भी पार्टी काराकाट के किसी विधानसभा सीट से टिकट देती है, तो वह न सिर्फ चुनाव लड़ेंगी बल्कि चुनाव जीतेंगी भी. इसी क्रम में ज्योति सिंह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए बिहार के शहीद IB अधिकारी मनीष रंजन के परिवार से मुलाकात की है.
शहीद IB अधिकारी के परिजनों से की मुलाकात
बता दें कि ज्योति सिंह ने बीते 23 अप्रैल को शहीद आईबी अधिकारी मनीष रंजन के परिवार से मिलने पहुंचीं थी. जिसके बाद उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जो अब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए पवन सिंह की पत्नी ने बहुत ही भावुक पोस्ट भी लिखा था.
कदम से कदम मिला कर चलने का दिया वचन
ज्योति सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, आप जैसे होनहार युवा के लिए मैं नतमस्तक हूं. आपको और आपके बलिदान को कोटि-कोटि नमन करती हूं. सुबह में जैसे ही मुझे पता चला कि रोहतास जिला अंतर्गत करहगर प्रखंड के ग्राम अरुही निवासी मनीष रंजन मिश्रा (आईबी,अधिकारी) की निर्मम हत्या जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने कर दी हैं.
ज्योति सिंह ने आगे लिखा कि, मैं उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं हर सम्भव उनके परिवार के साथ कदम से कदम मिला कर चलने की वचन दिया. ईश्वर आपकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. श्रद्धांजलि.
अपनी बहन को हर जगह ले जाना ठीक नहीं

ज्योति सिंह की इस पोस्ट पर यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, मुझे आप बहुत अच्छी लगती है, पर हर जगह अपनी बहन को साथ ले जाना ये ठीक नहीं है, ना ही उचित है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि अब हर भारतीय को सैन्य प्रशिक्षण जरूरी करना होगा तभी कुछ होगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे जय हिंद. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दुख की बात है इंसान इंसान को मार रहा है.
हैदराबाद में तैनात थे मनीष रंजन
बता दें कि मृतक मनीष रंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत छुट्टियां मनाने पहलगाम पहुंचे थे. आतंकियों ने मनीष रंजन से उनका नाम पूछा और फिर उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हालांकी इस कायराना हमले में उनकी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना से वे गहरे सदमे में हैं. मूल रूप से रोहतास के रहने वाले मनीष रंजन पिछले दो वर्षों से हैदराबाद में IB के मंत्रालयिक विभाग में कार्यरत थे और सरकारी आवास में रहते थे. आतंकियों ने कुल 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें