नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़ने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनते ही पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट प्रदान किया गया है. मध्यप्रदेश में भाजपा के विधायकों की संख्या को देखते हुए सिंधिया के राज्यसभा में जाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को नई दिल्ली स्थित कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. इसके बाद ही उन्हें राज्यसभा के लिए टिकट दिए जाने की घोषणा हुई. जानकारों के अनुसार, सिंधिया के 11 मार्च को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पीछे भी राज्यसभा के टिकट की घोषणा है.

भाजपा ने आज ही राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली थी, जिसके लिए नामांकन भरने का अंतिम तिथि 13 मार्च है. बताया जा रहा है कि 12 मार्च को सिंधिया भोपाल में जोरदार रोड शो करेंगे, जिसके बाद उनके समर्थक विधायक भाजपा में प्रवेश करेंगे.