Jyotiraditya Scindia is a ‘Lady Killer’: ससंद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में हंगामें का दौर जारी है. लोकसभा में TMC सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) की बीजेपी (BJP) सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर की गई टिप्पणी से अब मामला गर्मा गया है, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सिधिंया पर तंज कसते हुए सिंधिया पर टिप्पणी की थी. हालांकि उन्हानें माफी मांगी लेकिन अब बीजेपी की महिला सांसद उन्हें बर्खाश्त करने की मांग कर रहे है. कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर कहा कि ‘आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं. सांसद कल्याण बनर्जी इसके अलावा सिंधिया को कहा ‘आप लेडी किलर हो.’ बनर्जी के इसी शब्द के बाद दोनों नेताओं में जमकर बहस देखने काे मिली.

संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को भी हंगामा देखने को मिला. लोकसभा में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. कल्याण बनर्जी ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कहा, ‘आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं’. कल्याण बनर्जी यहीं नहीं रुके उन्होंने सिंधिया से कहा, ‘आप लेडी किलर हो.’

खरगे का उपराष्ट्रपति धनखड़ पर सनसनीखेज आरोप, बोले- सदन में करते है कभी सरकार तो कभी RSS की तारिफ

कल्याण बनर्जी ने सिंधिया को आगे कहा कि सिंधिया खानदान से महाराजा हैं तो क्या सब को छोटा समझते हैं. इसपर सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं. मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है. अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. कोई नहीं करेगा. हालांकि, बवाल बढ़ता देख कल्याण बनर्जी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी लेकिन सिंधिया ने उनकी माफी को अस्वीकार कर दिया.

मां ने 1.5 लाख में बेच दिया एक माह का बच्चा, इसकी कहानी पढ़करआप भी रह जाएंगे दंग- mother sold her child

कल्याण बनर्जी ने माफी मांगने के दौरान कहा कि, ‘मेरा इंटेंशन सिंधिया या किसी को भी हर्ट करने का नहीं था. इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया खड़े हुए और कहा कि इन्होंने सॉरी बोला लेकिन मुझे ये माफी स्वीकार नहीं. इन्होंने देश की महिलाओं का अपमान किया है. सिंधिया ने आगे कहा ‘ हम सब यहां राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए आए हैं. आप नीतियों की आलोचना कीजिए लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हर व्यक्ति सेल्फ रेस्पेक्ट के साथ आता है. इसके बाद कल्याण बनर्जी ने बोलना शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया. इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 5 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

कनाडा में यूनुस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, हिंदू बोले- ‘पहले पाकिस्तान-अफगानिस्तान से और अब बांग्लादेश से गायब होंगे हिंदू’

महिला सांसदो ने की कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग

कल्याण बनर्जी के इस टिप्पणी पर अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी की महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत कर सत्र के शेष समय के लिए निलंबित करने की मांग की है. महिला सांसदों का आरोप है कि कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की है. सांसदों की मांग है कि कल्याण बनर्जी को निष्कासित किया जाना चाहिए.

सिंधिया बोले निजी हमला बर्दाश्त नहीं करूंगा

कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि वे इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे. सिंधिया ने कहा कि मेरे परिवार की बात करेंगे तो मैं उसको बर्दाश्त नहीं करूंगा. सदन में है तो सदन की बात करें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m