राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद मध्य प्रदेश से एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। लोकसभा सांसद बनने के बाद उनकी राज्यसभा सीट को रिक्त घोषित किया है। चुनाव आयोग 6 महीने के अंदर निर्वाचन का कार्यक्रम जारी करेगा।

राज्यसभा की 10 सीट खाली

देश में लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की 10 सीट खाली हो गई हैं। दरअसल, इसके सदस्य लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। राज्यसभा सचिवालय ने खाली पदों को अधिसूचित किया है। जिनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो और मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन अब राज्यसभा में इन पदों को भरने के लिए चुनाव की नई तारीखों का ऐलान करेगा।

मोहन सरकार के 180 दिन: 41 संकल्प पूरे, बाकी पर तेजी से चल रहा काम, सीएम ने गिनाई उपलब्धियां, निर्णय और आगामी प्लान किया साझा

अधिसूचना में राज्यसभा सचिवालय ने कहा- ‘जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 69 की उप-धारा (2) के प्रावधान के अनुसरण में, उस अधिनियम की धारा 67 ए और धारा 68 की उप-धारा (4) के साथ, निम्नलिखित लोग 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में चुने जाने की तारीख से, यानी 4 जून, 2024 से राज्यसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।’

  • कामाख्या प्रसाद तासा- असम,
  • सर्बानंद सोनोवाल- असम,
  • मीसा भारती- बिहार,
  • विवेक ठाकुर- बिहार,
  • दीपेंद्र सिंह हुड्डा- हरियाणा,
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया- मध्य प्रदेश,
  • उदयनराजे भोंसले- महाराष्ट्र,
  • पीयूष गोयल- महाराष्ट्र,
  • के.सी. वेणुगोपाल- राजस्थान
  • बिप्लब कुमार देब- त्रिपुरा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H