कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ने ग्वालियर को 406 करोड़ की लागत से एलिवेटेड रोड और ग्रामीण क्षेत्र में 110 करोड़ की लागत से सड़कों के निर्माण की मंजूरी देने पर केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
सिंधिया ने कहा कि साल 2050 तक ग्वालियर में और कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। जिनमें महाराजा बाड़ा का सौंदर्य करण पेयजल की योजना के साथ ही एयरपोर्ट और स्टेशन के डेवलपमेंट को भी पूरा किया जाएगा। इस तरह एक नया ग्वालियर अब सामने उभर कर आ रहा है।
इस दौरान देश में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी सिंधिया ने मजबूती से भारतीय जनता पार्टी की जीत का अभी से ही दावा किया। सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह काशी से देश की प्राचीनता को निखारने के लिए जो कदम उठाया है। वह ऐतिहासिक है। यही वजह है कि जनता जागरूक है वह जानती है कि कौन उनकी सुरक्षा उनका विकास कर सकता है। लिहाजा आगामी पांचों राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा। हम पूर्ण रूप से सक्षमता से मेहनत में लगे हुए हैं। ऐसे में विकास और प्रगति को लेकर हमारी डबल इंजन की सरकार जीत के साथ प्रगति के रास्ते भी खुलेगी।
बनारस में सीएम शिवराज (CM Shivraj) की पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मुलाकात और उनको दिए गए निर्देशों पर सिंधिया ने कहा कि यह चुनाव से जुड़े हुए निर्देश नहीं है।पीएम मोदी के संदेश को चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सभी को याद रखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के लिए समर्पित है। भारतीय जनता पार्टी एकात्म के लिए समर्पित है। चुनाव तो आते रहेंगे जाते रहेंगे लेकिन जनता के क्षेत्र का विकास जनता का विकास यही हमारी प्राथमिकता है। मीडिया चौथे स्तंभ है प्रजातंत्र की, ऐसे में निवेदन करता हूं कि आप भी चुनाव तक अपना रुख सीमित ना रखें बल्कि प्रगति और विकास तक अपना रुख रखें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक