भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी में शामिल होते ही मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर सकती है. सिंधिया के बाद जिला समर्थकों का भी इस्तीफा देने का दौर शुरु हो गया है. उनके इस्तीफा देते ही 5 मिनट के अंदर यह खबर ट्वीटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने अपने ट्विट में लिखा है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है, आपको मालूम है कि इसका रास्ता पिछले साल ही बन गया था. मैं अब इस पार्टी में रहकर जनता की सेवा नहीं कर साकता था. इसलिए पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. सिंधिया कल सोनिया गांधी से मिलकर इस्तीफ़ा दे चुके थे. आज ट्वीट करके यह जानकारी झासा किया है. क्योंकि उनके इस्तीफे में भी 9 मार्च का डेट लिखा हुआ है. सोनिया गांधी ने भी उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है.

सूत्र बताते हैं कि बीजेपी ने राज्यसभा सीट और केंद्र में मंत्रिपद का आफर दिया है. हालांकि अभी तक ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इस बात की घोषणा नहीं किया है कि वो बीजेपी में शामिल हो रहे है कि नहीं. लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सिंधिया बीजेपी में भी शामिल होंगे.

बता दें कि देर रात मध्यप्रदेश के कमलनाथ सरकार के 20 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं कुछ देर सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आज शाम तक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.