करण मिश्रा, ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने शहर के प्रबुद्ध जनों के साथ ग्वालियर विकास पर चर्चा की. इस दौरान सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रतिभाओं का सम्मान होता है, जबकि कांग्रेस में वंशवाद का सम्मान किया जाता है.
BJP और कांग्रेस के बीच बड़ा अंतर
ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी के सामने BJP के विकास की तस्वीर पेश करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर सभी नगर निगमों में कार्यकर्ताओं को मेयर प्रत्याशी बनाया है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो राष्ट्रपति पद के लिए भी सेवाभावी कार्यकर्ता द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा और कांग्रेस में यही सबसे बड़ा अंतर है कि भाजपा में कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है जबकि कांग्रेस में वंशवाद को बढ़ावा दिया जाता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहरवासियों से किया वादा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश और केंद्र सरकारों के द्वारा ग्वालियर के उद्योग, व्यापार, पर्यटन के विकास को लेकर किए जा रहे कामों को बताया. इस दौरान सिंधिया ने आने वाले समय में ग्वालियर को एमपी का सबसे बेहतर शहर बनाने का वादा किया. और सभी से बीजेपी को आशीर्वाद देने की अपील की. बता दे कि कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, उद्योग व्यापार जगत के लोग और बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा मंच पर मौजूद थी.