मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले तीन दिनों में क्षेत्र के विकास को लेकर अपना एक मजबूत विजन रखा। कल रात अशोकनगर पहुंचे सिंधिया ने आज अपने दिन की शुरुआत लोगों से मुलाकात के साथ की। फिर उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने तीनों SDM को सख्त निर्देश दिए।

साहब… दबंगो से जमीन छुड़ा दो! कीचड़ से सनी सड़क पर लेटते हुए जनसुनवाई में पहुंचा किसान, कलेक्टर से लगाई गुहार

तीनों एसडीएम को दिए सख्त निर्देश

जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन के बाद वह कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान उन्होंने बैठक में आए तीनों विधानसभा के एसडीएम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, मैं किसी भी रूप का भू माफिया बर्दाश्त नहीं करूंगा।

दिल दहलाने वाली घटनाः मासूम बेटी को बचाने कुएं में कूदी मां, दोनों की मौत

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को भी हमें मिलकर सही करना है। इसीलिए मैं चाहता हूं कि आप तीनों हर हफ्ते मुझे अतिक्रमण को हटाने के लिए किए जा रहे कार्यों का अपडेट दें। सरकारी के साथ साथ निजी जमीनों के अतिक्रमण पर अब हम सभी को सख्ती से काम करना है और इसमें शामिल लोगों को जिला से निकालना है। साथ में एसपी को आदेश दिया की आप तीनों एसडीएम को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m