शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का आज दिल्ली में निधन हो गया। लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद आज बुधवार उन्होंने AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद शोक की लहर है। बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी सियासी दलों के नेताओं ने उनकी मृत्यु पर शोक जताया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम कमलनाथ, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत बीजेपी और कांग्रेस के तमाम दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जताया शोक 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त कर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।

कमलनाथ ने किया पोस्ट 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मैं शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और सिंधिया परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। “भावपूर्ण श्रद्धांजली”

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन पर प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का दुखद समाचार मिला। परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!

 केंद्रीय मंत्री की माताजी माधवी राजे सिंधिया जी के निधन पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि माधवी राजे का निधन सिंधिया घराने की अपूरणीय क्षति है l उन्होंने दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान करने एवं दुःख की इस घड़ी में परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

श्रीमंत माधवी राजे का निधन ग्वालियर के लिये अपूरणीय क्षति :डॉ. गोविंद सिंह

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने राजमाता के निधन पर शोक जताते हुए कहा, श्रीमंत राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन का समाचार सुनकर हार्दिक दुख हुआ. उनके निधन से सिंधिया राजवंश की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति असंभव है. कैलासवासी माधव महाराज के समय वे सामाजिक क्षेत्र में बहुत सक्रिय रहा करती थीं. माधव महाराज के जाने के बाद उन्होंने सक्रिय जीवन से संन्यास सा ले लिया था. राजवंशों की मर्यादा और गरिमा का वे जीवंत उदाहरण थीं. सार्वजनिक प्रपंचों से दूर रहकर उन्होंने एक आदर्श माँ के रूप में अपनी पहचान बनाई. सिंधिया परिवार के ऊपर आये इस असीम दुख में मैं सहभागी हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देकर उन्हें मोक्ष प्रदान करे और सिंधिया राजवंश के प्रत्येक सदस्य को यह दुख सहने की क्षमता प्रदान करे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H