कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में “जनता के बीच महारानी” होंगी. सिंधिया रियासत की महारानी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जनता के बीच शनिवार सुबह 6:30 बजे कैंसर पहाड़िया पर आम लोगों से खुला संवाद करेंगी. इस दौरान शहर विकास के साथ कैंसर पहाड़िया के नए नाम को लेकर वो सुझाव लेंगी.

ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. सिंधिया उड्डन मंत्री होने के साथ अब मध्य प्रदेश को पर्यटन की दृष्टि से जोड़ने की कवायद में लगे हुए हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी अब ग्वालियर चंबल संभाग के टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए आगे आ गई है. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया जय विलास पैलेस में मध्य प्रदेश के युवा कलाकारों को स्टार्टअप और होममेड से जुड़े लोगों को मंच देने के लिए अपने राजमहल यानि की जयविलास पैलेस के दरवाजे खोल दिए है. जयविलास पैलेस में 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक “एकम 2022” का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की विलुप्त होती कला और संस्कृति पर फोकस रहेगा. इस एकम में ग्वालियर-चंबल अंचल की प्रतिभाओं को उभारने के लिये मंच दिया जा रहा है.

#तन्मय को बचाना है: बैतूल में 66 घंटे से जिंदगी बचाने की जंग जारी, 3 फीट की दूरी बाकी, सुरंग से कभी भी बाहर आ सकता है मासूम

सिंधिया परिवार की महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के मुताबिक जय विलास पैलेस के भव्य परिसर में ग्वालियर चंबल संभाग की कला, सांस्कृति और फूड पर फोकस होगा. सैलानी यहां तफरीह करने के साथ यूनिक चीज़ों की खरीदी भी कर पाएंगे. इन वस्तुओं में घर के बने स्वादिस्ट खाने से लेकर बेकरी का सामान, सुंदर वस्त्र, वर्कशाप, संगीत का लुत्फ भी सैलानी उठा सकेंगे. इसी के साथ कॉसप्ले, अम्मा की रसोई, एरिका एग्रोटेक, कवि पुष्प, मिशन ऑर्गेनिक प्लानेट, आदि नाम से स्टॉल लगाये जाएंगे. इसी के साथ टेंटू कलाकार, हस्तशिल्प कला के स्टॉल का भी आनंद कार्निवाल में आने वाले उठा सकेंगे. साथ ही देश-विदेश के सैलानियों को भी यहां की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी.

महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के मुताबिक उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग की कला और सांस्कृति को एक साथ लाने के लिए उनकी टीम काम कर रही थी. इस टीम में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग है. इसके साथ ही ग्वालियर की सबसे खूबसूरत पहाड़ी के लोग “कैंसर पहाड़ी” के नाम से जानते है. महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के मुताबिक कैंसर नाम से अच्छी फीलिंग नहीं आती है. इसलिए शनिवार सुबह 10 दिसंबर को शहर के लोगों को पहाड़ी पर आमंत्रित किया है. साथ ही कहा है वे आएं अपने साथ पहाड़ी के नामकरण का नाम साथ लेकर आएं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus