Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां बताई गई हैं. प्रत्येक राशि का अपना विशेष स्वभाव होता है. जो एक राशि को दूसरी राशि से अलग बनाता है. जब शुभ ग्रहों की दृष्टि होती है तो व्यक्ति की वाणी पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे लोग बहुत सोच-समझकर बोलते हैं. कभी भी जल्दबाजी में बात नहीं करते, ऐसा कहा जा सकता है कि इस राशि के लोग बहुत कम बोलते हैं. जिसके कारण कई बार उन्हें शर्मीला भी कहा जाता है, क्योंकि वो जरूरत पड़ने पर ही बोलते हैं.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि के लोगों का स्वभाव अन्य लोगों की तुलना में थोड़ा अलग होता है. ये लोग स्वभाव से शर्मीले होते हैं और इस वजह से दूसरों के सामने थोड़ा असहज महसूस करते हैं. ये आसानी से अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त नहीं करते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले मिथुन राशि वालों की तरह शर्मीले होते हैं. ये लोग दूसरों के सामने अपनी बात कहने में थोड़ा झिझकते हैं. वे इस तरह का व्यवहार किसी के डर से नहीं बल्कि शर्म के कारण करते हैं. इतना ही नहीं ये लोग किसी पर भी इतनी आसानी से भरोसा नहीं करते, बल्कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही भरोसा करते हैं.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि वाले स्वभाव से बहुत गंभीर होते हैं. इस कारण इनका स्वभाव शर्मीला भी होता है. मकर राशि वाले अपने विचार साझा करने में झिझकते नहीं हैं. लेकिन वे आमतौर पर कुछ भी कहना नहीं चाहते.
धनु राशि (Jyotish Shastra)
धनु राशि के लोग स्वभाव से बहुत शर्मिले होते हैं. इन्हें किसी के सामने खुलकर बात करने में काफी समय लगता है, जब तक ये सामने वाले पर भरोसा नहीं करते, तब तक ये अपने मन की बात उनसे नहीं कह पाते. ये कुछ भी कहने से पहले गंभीरता से सोचते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक