Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विभिन्न ग्रहों की शांति के लिए कुछ विशिष्ट पेड़-पौधों को लगाना और उनकी सेवा करना लाभकारी माना जाता है. नीचे ग्रहों के अनुसार पौधों की सूची दी गई है.

इन पेड़ों को लगाकर उनकी नियमित सेवा करें. विशेष ग्रह दोष निवारण के लिए संबंधित पेड़ की पूजा, सिंचन और देखभाल करें. (Jyotish Shastra)

Also Read This: Holika Dahan Time 2025: होली पर भद्रा और चंद्र ग्रहण का साया रहेगा, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त…

  • सूर्य ग्रह की शांति के लिए बिल्व, पीपल और आसोपालव वृक्षों का रोपण और पूजन करना चाहिए.
  • चंद्र ग्रह की शांति के लिए खैर, उंबर और जामुन के पेड़ लगाना लाभकारी है.
  • मंगल ग्रह की शांति के लिए खाकरा, बिछुआ और रूख के पौधों की खेती करें और उनकी पूजा करें.
  • बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पीपल, बिल्व और अड़ूसी के पौधे उगाएं.
  • बृहस्पति ग्रह की शांति के लिए अशोक, बरगद और चंपा जैसे वृक्ष लगाएं और उनकी सेवा करें.
  • शुक्र ग्रह की रक्षा के लिए बोरसली, गुलमोहर और गरमल जैसे पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें.
  • यदि शनि ग्रह कष्ट दे रहा हो या साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो शमी और ताड़ के पेड़ लगाकर उनकी पूजा करनी चाहिए.
  • राहु ग्रह को शांत करने के लिए पीपल, चंदन और बिछुआ उगाएं और उनकी पूजा करें.
  • केतु ग्रह की शांति के लिए इमली, नीम और अर्जुन के पेड़ लगाना लाभकारी माना जाता है.