Jyotish Shastra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कछुए की अंगूठी बहुत शुभ मानी जाती है. इस अंगूठी को भगवान विष्णु के कच्छप अवतार का रूप माना जाता है. आजकल कछुए की अंगूठियों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. यही कारण है कि अधिकतर लोग इसे फैशन के तौर पर पहनने लगे हैं.

इसे पहनने से जीवन में खुशियां और धन भी आ सकता है. हालांकि इसे पहनने के कुछ नियम हैं, लेकिन अगर इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.

रत्न विज्ञान के अनुसार कुछ राशियों के लोगों को यह अंगूठी बिल्कुल नहीं पहननी चाहिए.

रत्न विज्ञान के अनुसार मेष, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों को कछुए की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए. क्योंकि ये राशियां जल तत्व राशियां मानी जाती हैं. कछुए की अंगूठी पहनने से उनका स्वभाव अधिक गुस्सैल हो सकता है. इसके अलावा यह अंगूठी इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करती है. इसलिए इस राशि के लोगों को यह अंगूठी नहीं पहननी चाहिए.

कौन पहन सकता है कछुए की अंगूठी (Jyotish Shastra)

रत्न विज्ञान के अनुसार वृषभ और मकर राशि के लोग कछुए की अंगूठी पहन सकते हैं. इस राशि के लोगों के लिए यह अंगूठी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. इसे पहनने से उन्हें बहुत लाभ होगा, इसके अलावा इस अंगूठी को पहनने से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

Jyotish Shastra: कछुए की अंगूठी पहनने के नियम

कछुए की अंगूठी पहनते समय आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, तभी आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे. कछुए की अंगूठी हमेशा चांदी से बनी होनी चाहिए. इसके अलावा कछुए की पीठ पर ‘श्री’ का निशान भी होना चाहिए.

इसे पहनने से पहले पंचामृत से स्नान कराएं और फिर गंगाजल से धोकर धारण करें. इस बीच ध्यान रखें कि कछुए का मुंह हमेशा आपकी तरफ ही होना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि इस स्थिति में यह अंगूठी अधिक लाभ प्रदान करती है.