Jyotish Upay: हर बच्चे की बुद्धि एक जैसी नहीं होती. कुछ शैक्षणिक रूप से प्रगति करते हैं, जबकि अन्य पिछड़ जाते हैं. लेकिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से आपके आप बच्चे की याददाश्त बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. उनकी बुद्धि तेज होगी. ये उपाय बच्चे स्वयं कर सकते हैं. याददाश्त की कमी के कारण बच्चे पाठ्यक्रम में पिछड़ जाता है. इन मंत्रों के प्रतिदिन पाठ करने से उसकी बुद्धि में निश्चित परिवर्तन होगा.

सदस्पति मद्भूतं प्राइमिन्दस्य कभ्यम्.
सानि मेधमाया शिवम्.

जो विद्यार्थी पढ़ाई नहीं कर रहा हो उसे अपने अध्ययन कक्ष में अभिमन्त्री भगवती सरस्वती का यंत्र स्थापित कर प्रतिदिन उसकी पूजा करनी चाहिए. इस प्रकार इस यंत्र की सेवा करने से विद्यार्थी का मन पढ़ाई में लगने लगता है.

बच्चा स्कूल जाने से कतराता है

यदि बच्चा वाणी विकार या किसी अन्य कारण से स्कूल जाने में आनाकानी करता है तो सामान्य शंख में जल भरकर मंदिर में रख दें और अगले दिन सुबह खाली पेट इस शंख का जल पिला दें. ऐसा करने से बच्चे की वाणी बाधा तथा अन्य भय दूर हो जाएगा.

आत्मज्ञान के लिए (Jyotish Upay)

किसी विद्यार्थी को आत्मज्ञान के लिए प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी हो सकता है. प्रत्येक रविवार को सूर्यनारायण की पूजा करनी चाहिए.

पढ़ाई में मन नहीं लगता हो तो

अगर अापके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और ध्यान भटकता है तो कुछ दिनों के लिए स्कूल जाने से पहले ईशान कोण में मुख करके शंख बजाएं और फिर स्कूल के लिए निकलें. इस प्रयोग से कुछ ही समय में बदलाव दिखेगा.

मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के लिए (Jyotish Upay)

मानसिक रूप से कमजोर छात्रों के माता-पिता या परिवार के सदस्यों को प्रतिदिन निम्नलिखित मंत्र का जाप करना चाहिए. उसके प्रभाव से मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं और विद्यार्थी को विद्यादान प्रदान करती हैं.

ह्रीं श्रीं ऐं वद वद वाग्वादिनी.
सरस्वती तुष्टि पुष्टि तुभ्यं नमः