नई दिल्ली. तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के.चंद्रशेखर राव राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ग्रहण कर लिया है. केसीआर का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई है. टीआरएस के कुछ मंत्रियों ने भी केसीआर के साथ शपथ ली है.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव का 1985 से कोई चुनाव नहीं हारने का रिकॉर्ड कायम रहा है. इस बार वह गजवेल सीट पर फिर से निर्वाचित हुए हैं और टीआरएस के कार्यकाल में दूसरी बार तेलंगाना के सीएम बने हैं.
बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को हुए चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 88 सीटें हासिल हुई हैं. कांग्रेस को 19, बीजेपी को 1 और अन्य को 11 सीट्स हासिल की हैं.