मोसिम ताडवी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख के.के. मिश्रा का विवादित बयान सामने आया है. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करने पर केके मिश्रा ने कहा कि पूरी भाजपा में आदरणीय सुमित्रा महाजन महिला होकर मर्द निकली है. मेरी निगाह में भाजपा में कोई मर्द बचा ही नहीं है. यात्रा की सराहना करने पर सुमित्रा महाजन का पूरी कांग्रेस की तरफ कृतज्ञता करता हूं. मिश्रा ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सुमित्रा महाजन जिस ग्लास में पानी पीती हो उनका जूठा भाजपा के अन्य लोग भी एक एक घूंट पिए तो अच्छा होगा.
मप्र में दो दिन बढ़ सकती है यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मप्र में प्रवेश कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन हो सकता है. कांग्रेस मीडिया विभाग प्रमुख केके मिश्रा ने कहा कि गुजरात चुनाव में जनता और कांग्रेसियों के दबाव के चलते राहुल गांधी का गुजरात प्रवास जुड़ गया है. अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मप्र प्रवेश कार्यक्रम दो दिन बढ़ सकता है.
गृहमंत्री के बयान पर पलटवार
भारत जोड़ो यात्रा की जिम्मेदारी अरूण यादव की बजाए निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा को दिए जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर केके मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद शिवराज सिंह चौहान को बाहर करने में लगे हुए हैं. पहले वह अपना घर देखें. अरूण यादव के डीएनए में कांग्रेस का खून है. कमलनाथ जी कह चुके है. अरूण यादव केवल निमाड के नेता नहीं पूरे प्रदेश के नेता है. इस यात्रा से बीजेपी को पेट में बहुत ज्यादा दर्द है. ईश्वर से कामना करता हूं कि बीजेपी को सद्बुध्दि दे उनके मुंह पर लगाम लगाए.
Breaking: एमपी पुलिस सेवा के 10 अफसर बनेंगे आईपीएस, प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा, देखें सूची
भोपाल में बढ़ा अपराध का ग्राफ, गृहमंत्री को फिल्म देखने से फुरसत नहीं
भोपाल में बढ़ते अपराध और मूकबधिर बालिका से दुष्कर्म मामले पर केके मिश्रा ने कहा कि गृहमंत्री को फिल्में देखने से फुरसत नहीं है. मुख्यमंत्री को ईवेंट करने से फुर्सत नहीं है. ऐसे में कानून व्यवस्था बिगड़ेंगे ही. जब गृह मंत्री बेपरवाह हो, माथे पर तिलक लगाने रंगबिरंगे कपड़े पहनकर मीडिया से रूबरू होने से प्रदेश नहीं चलता है. आज बहनों की अस्मिता खतरे में हत्याओं का ग्राफ रोजाना बढ़ रहा है, मगर गृहमंत्री जी खामौशी अख्तियार किए हुए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक