लखनऊ. ‘यूपी में का बा…’ गीत गाने पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ को यूपी पुलिस की ओर से नोटिस करने के बाद अब उनके पति हिमांशु को दृष्टि आईएएस से इस्तीफा देने को कहा गया. गुरुवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित अपने आवास पर राठौड़ के पति हिमांशु ने मीडिया से इस बात की पुष्टि की.

हिमांशु ने कहा, दृष्टि आईएएस से पहले से कुछ मुद्दे चल रहे थे लेकिन नेहा के साथ हुई घटना के बाद मुझे इस्तीफा देने को कहा गया. उन्होंने कहा, ‘मैं इस्तीफा ही लिख रहा हूं. इसके बाद मैं इस्तीफा सौंप दूंगा.’ उन्होंने कहा कि इस्तीफा जिस समय मांगा गया वो टाइमिंग काफी कुछ कह रही है. नेहा की घटना के बाद ये चीज अगर हो रही है तो कोइंसीडेंस नहीं है.

इसे भी पढ़ें – ‘UP में का बा’ : नेहा सिंह राठौड़ को नोटिस देने पर IPTA और AIPF ने की कड़ी निंदा, तुरंत वापस लेने की मांग

बता दें कि नेहा ने हाल ही में यूपी में का बा पार्ट-2 गाया था, जिसे उन्होंने 16 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने कानपुर देहात में हाल ही में दो महिलाओं के आग लगने से हुई मृत्यु को लेकर योगी सरकार पर तीखे सवाल उठाए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक