लखनऊ. यूपी विधानसभा सत्र का आज छांठवा दिन हैं. सदन को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों का वर्णन किया और कहा कि अब भी लोग पूछते हैं कि यूपी में का बा… ‘अरे उत्तर प्रदेश में बाबा बा ना’. उन्होंने कहा कि विपक्ष यूपी की छवि को धूमिल कर रहा है. छवि बिगाड़ने में ये कोई कसर नहीं छोड़ते.
बजट पर चर्चा में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में सभी तरह के अपराधों में कमी आई है. NCRB के आंकड़े सच्चाई बयान कर रहे हैं. परंपरागत उद्योगों के लिए ODOP योजना लाए. यूपी का निर्यात दोगुना करने में सफलता मिली.
इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस के अपमान पर CM योगी नाराज, कहा-जिसकी मर्जी हो हिंदुओं का अपमान करे
वहीं मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि विरासत में सत्ता तो मिल सकती है लेकिन बुद्घि नहीं मिल सकती है. सपा पर सीएम योगी के ताबड़तोड़ हमला बोलते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में जनता ने बहुत खेल देखे. लैपटॉप घोटाले का खेल, खाद्यान्न घोटाले का खेल, गोमती रिवर फ्रंट घोटाले का खेल जनता ने देखा. हमने 97 हजार करोड़ के घोटाले का खेल उजागर किया है.
इसे भी पढ़ें- विधानसभा में उठा उमेश पाल हत्याकांड का मुद्दा, CM योगी बोले- माफिया को मैं मिट्टी में मिला दूंगा
सीएम योगी ने कहा कि हम जिस दिन सरदार पटेल जी का सम्मान कर रहे थे. सपा वाले उस दिन जिन्ना की आरती उतार रहे थे. मैं तो अकेला ही हूं, अकेले आया हूं, अकेले ही जाऊंगा. यूपी की जनता ने हमें बार-बार जनादेश दिया. यूपी को 35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले. इनकी सरकार में एक भी निवेशक नहीं आता था.
इसे भी पढ़ें- Multibagger Auto Stock: इस शेयर ने बाजार में मचाई धूम, निवेशकों ने की बंपर कमाई, जानिए कितने प्रतिशत की आई उछाल…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक